New ATM Charges: एटीएम ट्रांजैक्शन पर 1 मई से लागू होंगे RBI के नए नियम

New ATM Charges: 1 मई 2025 से ATM ट्रांजैक्शन करना अब पहले जितना आसान और सस्ता नहीं रहेगा। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने ATM से जुड़े नए नियम लागू कर दिए हैं, जिनका असर सीधे तौर पर आम ग्राहकों पर पड़ेगा। देश के बड़े बैंक जैसे HDFC Bank, Punjab National Bank (PNB), Kotak Mahindra Bank और IndusInd Bank ने अपने-अपने चार्जेज में बदलाव कर दिया है। अब फ्री ट्रांजैक्शन की सीमा तय कर दी गई है और इसके बाद हर ट्रांजैक्शन पर शुल्क देना होगा। चलिए जानते हैं कि ये नए नियम क्या हैं, किस बैंक ने कितना चार्ज रखा है, और आप कैसे इनसे बच सकते हैं।

RBI के नए नियम क्या हैं?

RBI ने ATM नेटवर्क को ज़्यादा पारदर्शी बनाने के लिए कुछ बड़े बदलाव किए हैं। 1 मई 2025 से लागू इन नियमों के तहत अब हर बैंक को अपनी फ्री ट्रांजैक्शन लिमिट और बाकी लगने वाले चार्जेस को साफ-साफ बताना होगा।

ATM ट्रांजैक्शन को दो हिस्सों में बांटा गया है:

  • Financial Transactions – जैसे नकद निकासी (Cash Withdrawal)
  • Non-Financial Transactions – जैसे Balance Inquiry, Mini Statement, PIN Change आदि

अब ग्राहक हर महीने केवल एक तय नंबर तक ही फ्री ट्रांजैक्शन कर सकेंगे। उसके बाद हर ट्रांजैक्शन पर चार्ज देना होगा।

मेट्रो और नॉन-मेट्रो शहरों में फ्री लिमिट क्या है?

RBI ने शहरों को दो कैटेगरी में बांटा है – मेट्रो और नॉन-मेट्रो।

  • Metro Cities: हर महीने सिर्फ 3 फ्री ATM ट्रांजैक्शन मिलेंगे।
  • Non-Metro Cities: हर महीने 5 फ्री ATM ट्रांजैक्शन की सुविधा होगी।

ये लिमिट दोनों तरह के ट्रांजैक्शन – फाइनेंशियल और नॉन-फाइनेंशियल – पर लागू होगी। यानी अगर आपने महीने में बैलेंस चेक, मिनी स्टेटमेंट और नकद निकासी करके कुल 5 बार ATM यूज़ कर लिया, तो 6वीं बार से आपको चार्ज देना पड़ेगा।

फ्री लिमिट के बाद कितना चार्ज देना होगा?

अब सबसे जरूरी सवाल – अगर आप फ्री लिमिट पार कर देते हैं तो कितना पैसा कटेगा?

  • हर अतिरिक्त फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन पर ₹23 तक का चार्ज + GST देना होगा।
  • कुछ बैंकों ने नॉन-फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन पर भी ₹11 + GST चार्ज करना शुरू कर दिया है।

यह चार्ज सिर्फ ATM से नकद निकालने तक सीमित नहीं है, बल्कि CRM मशीनों (Cash Recycler Machines) से ट्रांजैक्शन पर भी लागू होगा। सिर्फ कैश डिपॉज़िट पर ये चार्ज नहीं लिया जाएगा।

HDFC Bank के New ATM Charges

HDFC बैंक ने साफ किया है कि 1 मई 2025 से उनके ग्राहकों को ATM ट्रांजैक्शन पर ये चार्ज देना होगा:

  • HDFC के अपने ATM पर: फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन (Cash Withdrawal) – फ्री लिमिट के बाद ₹23 + टैक्स
  • नॉन-फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन – जैसे बैलेंस चेक, मिनी स्टेटमेंट, PIN चेंज – बिलकुल फ्री
  • दूसरे बैंक के ATM पर: फाइनेंशियल और नॉन-फाइनेंशियल दोनों ट्रांजैक्शन पर फ्री लिमिट के बाद ₹23 चार्ज + टैक्स

मतलब अगर आप HDFC ग्राहक हैं और HDFC का ही ATM यूज़ कर रहे हैं तो नॉन-फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन पर कोई खर्च नहीं आएगा, लेकिन दूसरे बैंक के ATM पर हर चीज़ पर चार्ज लग सकता है।

PNB (पंजाब नेशनल बैंक) के New ATM Charges

PNB ने भी अपने ग्राहकों को नए चार्ज की जानकारी दी है:

  • दूसरे बैंक के ATM पर फ्री लिमिट के बाद: फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन – ₹23 + GST
  • नॉन-फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन – ₹11 + GST

यहां साफ है कि PNB अब नॉन-फाइनेंशियल सर्विसेज पर भी चार्ज लेगा अगर आप फ्री लिमिट से ज़्यादा बार दूसरे बैंक के ATM का इस्तेमाल करते हैं। इसलिए PNB ग्राहक अगर बचत करना चाहते हैं, तो अपने ही बैंक के ATM का ज़्यादा से ज़्यादा इस्तेमाल करें।

IndusInd Bank के New ATM Charges

IndusInd बैंक ने भी अपने सभी प्रकार के खाताधारकों – savings, salary, NRI और current accounts – के लिए ये नियम लागू किए हैं:

  • 1 मई 2025 से गैर-IndusInd ATM पर फ्री ट्रांजैक्शन लिमिट के बाद हर ट्रांजैक्शन पर ₹23 चार्ज लगेगा।
  • इसमें फाइनेंशियल और नॉन-फाइनेंशियल दोनों ट्रांजैक्शन शामिल हो सकते हैं।

मतलब अगर आप IndusInd ग्राहक हैं और दूसरे बैंक का ATM यूज़ करते हैं, तो आपको खास सावधानी बरतनी होगी।

How to avoid New ATM Charges?

अब जब ये नए नियम लागू हो चुके हैं, तो ग्राहकों को अपने ATM उपयोग की आदतों पर ध्यान देना बेहद ज़रूरी है। कुछ आसान सलाह:

  • ATM का उपयोग ज़रूरत पर ही करें, फालतू में बैलेंस चेक या स्टेटमेंट लेने से बचें।
  • मोबाइल बैंकिंग या UPI से बैलेंस चेक और ट्रांसफर जैसे काम करें – ये मुफ्त हैं।
  • अगर ज़रूरी हो तो अपने ही बैंक के ATM का ज़्यादा इस्तेमाल करें।
  • महीने की शुरुआत में कैश निकाल लें ताकि बार-बार ATM जाने की ज़रूरत न पड़े।
  • इन छोटी-छोटी आदतों से आप हर महीने ₹50-₹100 तक की बचत कर सकते हैं।

ATM चार्ज भले ही सुनने में छोटे लगते हों, लेकिन अगर इन्हें नज़रअंदाज़ किया जाए तो हर महीने अच्छा-खासा पैसा कट सकता है। RBI के नए नियम ग्राहकों को ज़िम्मेदार बनाने की ओर एक कदम हैं। अब आपकी ज़िम्मेदारी है कि आप डिजिटल बैंकिंग के ऑप्शन का ज़्यादा यूज करें और फिजिकल ट्रांजैक्शन को कम करें। ATM का स्मार्ट तरीके से यूज करके आप न सिर्फ पैसे बचा सकते हैं बल्कि समय और मेहनत भी।

Related Topics:

Leave a Comment