आज के समय में हर कोई चाहता है कि उसका पैसा सिर्फ बैंक में पड़ा ना रहे, बल्कि उस पर अच्छा ब्याज भी मिले। अगर आप भी यही सोच रहे हैं तो आज हम आपको SBI के एक ऐसे खास सेविंग अकाउंट के बारे में बताएंगे जो आपके पैसों को FD में बदलकर आपको ज्यादा ब्याज देता है – SBI Savings Plus Account. चलिए जानते हैं, इस अकाउंट के हर एक फीचर, फायदों, दस्तावेजों, SBI Savings Plus Account खोलने के प्रोसेस और इससे जुड़ी जरूरी शर्तों के बारे में।
SBI Savings Plus Account क्या है?
Savings Plus Account, SBI का एक खास तरह का सेविंग अकाउंट है जो MOD (Multi Option Deposit) से जुड़ा होता है। इस अकाउंट की खास बात यह है कि जब आपके सेविंग अकाउंट में एक निश्चित रकम से ज्यादा बैलेंस होता है, तो वो एक्स्ट्रा पैसा अपने आप एक FD (Fixed Deposit) में बदल जाता है। यानी आपको अलग से FD बनाने की जरूरत नहीं होती। बैंक खुद ही आपके पैसे को FD में बदल देता है और आपको उस पर सेविंग अकाउंट से ज्यादा ब्याज मिलना शुरू हो जाता है।
SBI Savings Plus Account कैसे काम करता है?
मान लीजिए आपके SBI Savings Plus Account में ₹50,000 पड़े हैं। अगर आपने threshold limit ₹35,000 रखी है, तो जो ₹15,000 एक्स्ट्रा हैं वो अपने आप MOD (FD) में ट्रांसफर हो जाएंगे। सबसे खास बात ये है कि जब आपको पैसे की जरूरत होगी, तो सबसे पहले वही MOD तोड़ा जाएगा और आपको बिना किसी परेशानी के पैसा मिल जाएगा।
Savings Plus Account Features
अब बात करते हैं इस अकाउंट के कुछ खास फीचर्स की:
- Automatic FD Creation: जब आपके सेविंग अकाउंट में तय सीमा (threshold) से ज्यादा पैसा होता है, तो वो पैसा अपने आप ₹10,000 या उसके गुणा में FD में चला जाता है।
- Better Interest: इस FD पर आपको सेविंग अकाउंट से ज्यादा ब्याज मिलता है, जो लगभग 6-7% तक हो सकता है (बैंक की पॉलिसी के अनुसार)।
- Loan Facility: आप इस MOD (FD) के खिलाफ लोन भी ले सकते हैं। यानी पैसा फंसेगा नहीं, जरूरत पर काम भी आएगा।
- Flexible Tenure: FD का समय 1 साल से लेकर 5 साल तक हो सकता है। बैंक खुद इसे मैनेज करता है।
- ATM और Net Banking: Savings Plus Account के साथ आपको ATM कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग की सुविधा मिलती है।
- Cheque Leaves: हर साल आपको 10 फ्री चेक लीव्स मिलती हैं।
- Minimum Balance: इस अकाउंट में ₹25,000 का न्यूनतम बैलेंस बनाए रखना जरूरी होता है।
- Threshold Limit: FD में पैसा तब ट्रांसफर होता है जब आपके अकाउंट में ₹35,000 से ज्यादा हो।
- MOD Transfer Amount: FD कम से कम ₹10,000 और उसके गुणा में बनाई जाती है। जैसे ₹10,000, ₹20,000, ₹30,000 आदि।
- No Maximum Limit: आप इस अकाउंट में जितना चाहें उतना पैसा रख सकते हैं। कोई अधिकतम सीमा नहीं है।
Savings Plus Account खोलने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट
अगर आप यह अकाउंट खोलना चाहते हैं, तो आपको नीचे दिए गए डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी:
- ID Proof – Aadhaar Card, PAN Card, Voter ID, Passport (इनमें से कोई एक)
- Address Proof – आधार कार्ड, बिजली का बिल, राशन कार्ड, पासपोर्ट या प्रॉपर्टी टैक्स रसीद
- 2 पासपोर्ट साइज फोटो
अगर आपके आधार या पासपोर्ट में ही करंट एड्रेस लिखा है तो अलग एड्रेस प्रूफ देने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
SBI Savings Plus Account कैसे खोलें?
Savings Plus Account कोई भी व्यक्ति खोल सकता है जिसके पास वैध KYC डॉक्यूमेंट हों। आप इसे single या jointly, दोनों तरीके से खोल सकते हैं।
- SBI Savings Plus Account खोलने के लिए अपने नजदीकी SBI ब्रांच में जाएं।
- अकाउंट ओपनिंग फॉर्म लें और भरें।
- जरूरी डॉक्यूमेंट और फॉर्म बैंक में जमा करें।
- बैंक आपके डॉक्यूमेंट्स को वेरीफाई करेगा।
- कुछ समय में आपका Savings Plus Account खुल जाएगा।
आप यह अकाउंट SBI की वेबसाइट या YONO ऐप के ज़रिए भी खोल सकते हैं, लेकिन MOD ऑप्शन को ब्रांच जाकर एक्टिवेट करना आसान रहता है।
SBI Savings Plus Account से जुड़ी जरूरी बातें (Terms & Conditions)
- इस अकाउंट में आपको ₹25,000 का मिनिमम बैलेंस रखना जरूरी है।
- MOD ट्रांसफर ₹10,000 या उसके गुणा में ही होता है।
- अगर आप समय से पहले FD तोड़ते हैं, तो कुछ मामूली पेनल्टी ब्याज दर में लग सकती है।
Savings Plus Account के फायदे
- बिना मेहनत के FD में पैसा जमा होता है।
- FD जैसा ब्याज मिलता है सेविंग अकाउंट पर।
- पैसे की जरूरत हो तो बैंक खुद FD तोड़ देता है।
- ऑनलाइन अकाउंट एक्सेस, ATM और मोबाइल बैंकिंग की सुविधा।
- लोन की सुविधा भी उपलब्ध है।
- पैसे को सही तरीके से मैनेज करने का स्मार्ट तरीका।
- कम रिस्क और अच्छा रिटर्न।
- पैसा हमेशा बैंक में सुरक्षित रहता है।
- बिलकुल आसान प्रक्रिया से अकाउंट ओपन होता है।
- किसी भी उम्र या वर्ग का व्यक्ति इसे खोल सकता है।
किन लोगों के लिए यह अकाउंट परफेक्ट है?
- जिनके सेविंग अकाउंट में अक्सर ज्यादा बैलेंस पड़ा रहता है।
- जो लोग FD करना तो चाहते हैं लेकिन बार-बार प्रोसेस नहीं करना चाहते।
- जो चाहते हैं कि उनका पैसा खुद-ब-खुद FD में जाए और अच्छा रिटर्न दे।
- जो लोग स्मार्ट तरीके से पैसा सेव और ग्रो करना चाहते हैं।
SBI का Savings Plus Account एक ऐसा अकाउंट है जो सेविंग और FD का बेस्ट कॉम्बिनेशन है। अगर आप चाहते हैं कि आपका पैसा सिर्फ बैंक अकाउंट में पड़ा ना रहे, बल्कि अपने आप बढ़ता भी रहे, तो यह अकाउंट आपके लिए एकदम सही है।
Related Topics:
- आईसीआईसीआई बैंक के 5 सबसे बेस्ट सेविंग्स अकाउंट
- New ATM Charges: एटीएम ट्रांजैक्शन पर 1 मई से लागू होंगे RBI के नए नियम
- SBI Pehla Kadam और Pehli Udaan – बच्चों के लिए सबसे बेस्ट Savings Account
- SBI Annuity Deposit Scheme: एक बार पैसे लगाओ, हर महीने कमाओ! SBI की जबरदस्त स्कीम!
- Cheque Bounce Penalty: एक चेक बाउंस होने पर कितना भारी नुकसान हो सकता है?