Key-Board के Shortcut, आपके काम को आसान कर देंगे

आज हम आपको कुछ ऐसे Key-Board के Shortcut के बारे में बताएंगे जो आपके काम को काफी ज्यादा आसान कर देंगे और ये आपके काफी सारे समय की बचत भी करेंगे।

दोस्तों आज के समय में हर कोई अपना काम या ऑफिस का काम कम्प्यूटर पर या लैपटॉप पर करते हैं। हममे से बहुत से ऐसे लोग है जो माउस का यूज़ करने के आदी होते हैं। ऐसे में कोई भी पुरानी फाइल ढूंढ़नी हो, कोई विंडो को छोटा या बड़ा करना हो, दो विंडो एक साथ ओपन करनी हों या फिर मॉनीटर पर चल रहे सभी प्रोग्राम को बंद करना हो इसके लिए काफी लोग माउस का यूज़ करते हैं। लेकिन अब इसके लिए आपको माउस छूने तक की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। आज हम आपको कुछ ऐसे Key-Board Shortcut के बारे में बताएंगे जो आपके काम को कुछ ही सेकेंड में कर के आपके काफी सारा समय का बचत कर देगा।

1. Shift + Arrow

इसके यूज से आप अपने लिखे हुए किसी भी चीज को हाईलाइट कर सकते है। अगर आर cntrl + Shift + Arrow का यूज करते है तो एक वर्ड के बजाए आप पूरी लाइन को हाईलाइट कर सकते है। इसी के साथ cntrl+A से लिखे हुए पूरे चीजों को हाईलाइट कर सकते है। cntrl+b से आप वर्डस को बोल्ड कर सकते हैं, cntrl+i से आप वर्डस को इटैलिक कर सकते हैं।

2. Windows Key + Arrow

यह फीचर लगभग सभी विंडो में उपलब्ध है। इस Key-Board से आपके कंप्युटर की स्क्रीन दो हिस्सों में बंट जाती है जिससे आपको काम करने में परेशानी नहीं होती और आप आसानी से दोनों स्क्रीन पर काम कर सकते है। Windows + Left Arrow को दबाने से कम्प्यूटर के लेफ्ट वाले जगह पर आपकी विंडो खुल जाएगी और Windows + Right Arrow को दबाने से कम्प्यूटर के राइट वाले जगह पर विंडो खुल जाएगी। ऐसे ही Windows + Up Arrow से आप किसी भी विंडो को मेक्सिमाइज़ कर सकते हैं और Window + Down Arrow ले आप किसी भी विंडो को मीनिमाइज़ कर सकते हैं।

3. Alt + F4

किसी विंडो को बिना माउस के मदद से बंद करने के लिए आप इस कीवर्ड का यूज कर सकते है। ALT+F4 को दबाने से आपकी विंडो के सारे प्रोग्राम बंद हो जाएंगे और Arrow Up या Arrow Down से आप सिलेक्ट कर सकते हैं Enter दबाते ही आपका कंप्युटर बंद हो जाएगा।

4. Windows Key + M

जब आपके कंप्युटर पर बहुत सारी विंडो खुली हुई होती हैं ऐसे में एक -एक कर सभी विंडो को बंद करने में बहुत समय लग जाता है। Windows Key + M को दबाने से आपकी सारी विंडो एक बार में ही बंद हो जाती है।

5. Windows Key + L

अगर आपको कंप्युटर पर काम करते करते अचानक कुछ याद आता है और ऐसे में आप अपना कम्प्यूटर बंद नहीं करना चाहते तो आप उसे लॉक करके जा सकते हैं। Windows Key + L दबाते ही आपका कंप्युटर लॉक हो जायगा। इसके लिए आपको अपने Key-Board को छूने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।

6. CTRL + D

अगर आप गूगल पर कुछ पढ़ रहे हैं और आप उसे बुकमार्क करना चाहते है तो उसके लिए आपको इस पर बने स्टार के साइन को छूने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बुकमार्क करने के लिए बस आप CTRL + D दबाकर पेज को बुकमार्क कर सकते है।

उम्मीद करता हूँ कि यह जानकारी (Amazing Keyboard Shortcuts windows) आपको पसंद आई होगी, इस पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद!

Other Trending Posts:

Spread the love

Leave a Comment