SMS भेजकर अपना आधार नंबर लॉक करें

आज के समय में Aadhaar Card का यूज सिम खरीदने से लेकर बैंक अकाउंट खुलवाने तक के लिए होता है। Aadhaar Card के साथ लोगों की निजी जानकारी जुड़ी होती हैं। अगर किसी तरीके से आपके आधार कार्ड की जानकारी लीक हो जाता है तो इससे लोगों को बहुत नुकसान होता है। इस समस्या को ध्यान में रखकर UIDAI ने एक फीचर जारी किया है। जिसके मदद से आप आधार नंबर को लॉक या अनलॉक कर सकते हैं। आधार नंबर लॉक होने के बाद आप बिना अनुमति के आधार वेरिफिकेशन नहीं कर सकेंगे। आप कभी भी बस एक SMS भेजकर अपने आधार नंबर को लॉक या अनलॉक कर सकते हैं।

अपने आधार नंबर को ऐसे करें लॉक

  • आधार नंबर लॉक करने के लिए 1947 पर GETOTP लिखकर SMS भेजना होगा। इसके बाद रजिस्टर फोन पर UIDAI के तरफ से एक OTP आएगा। 
  • OTP मिलने के बाद LOCKUID <6 Digit OTP> लिखकर दोबारा 1947 पर SMS भेजना होगा। अब इसके बाद आधार नंबर लॉक हो जाएगा। 

अपने आधार नंबर को ऐसे करें अनलॉक

  • आधार नंबर अनलॉक करने के लिए अपने रजिस्टर नंबर से GETOTP लिखकर 1947 पर SMS भेजना होगा। इसके बाद रजिस्टर फोन पर UIDAI के तरफ से एक OTP आएगा। 
  • 6 अंकों वाला ओटीपी मिलने के बाद UNLOCKUID <6 Digit OTP> लिखकर दोबारा 1947 पर SMS भेजना होगा। इतना करने के बाद आपका आधार नंबर अनलॉक हो जाएगा।

Other Trending Post:

Spread the love

Leave a Comment