Baal Aadhaar Card: छोटे बच्चे का आधार कार्ड कैसे बनवाएं, जानिए पूरा प्रोसेस

Baal Aadhaar Card: 5 साल तक के बच्चों के लिए नीले रंग का स्पेशल आधार कार्ड बनता है जिसे Baal Aadhaar Card के नाम से जाना जाता है।

आज के समय में आधार कार्ड (Aadhaar Card) भारत सभी लोगों के लिए बहुत जरूरी डॉक्यूमेंट हो गया है। अब बड़ों के साथ-साथ बच्चों के लिए भी आधार कार्ड जरूरी डॉक्यूमेंट बन गया है। Aadhaar Card के बिना बड़े या बच्चे किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं उठा सकते। हममे से काफी लोगों को पता नहीं होता है कि 5 साल तक के बच्चों के लिए नीले रंग का स्पेशल आधार कार्ड कैसे बनता है? तो आज के इस पोस्ट में हम आपको Baal Aadhaar Card से जुड़ी हर एक जानकारी देंगे।

अब आधार कार्ड बनाने वाली सरकारी एजेंसी UIDAI (Unique Identification Authority of India) अपने सभी आधार केंद्रों में बच्चों का भी आधार कार्ड बनाने लगी है। अगर आपको अपने 5 साल तक के बच्चे का आधार बनवाना है तो सबसे पहले आपको अपने नजदीकी आधार केंद्र जाना होगा। आधार केंद्र जाने के बाद वहां से फॉर्म लें और बच्चे की सभी जरूरी जानकारी जैसे- बच्चे का नाम, पिता का नाम, पता, जन्मतिथि, अपना फोन नंबर भरकर जमा कर दें।

फॉर्म जमा होने के बाद आपके बच्चे की फोटो ली जाएगी। छोटे बच्चों के उंगलियों के निशान और आइरिस में उम्र बढ़ने के साथ-साथ बदलाव होते रहते हैं, इसलिए बच्चे के माता या पिता में से किसी एक की उंगलियों के निशान और आइरिस स्कैन लिए जाएंगे।

Aadhaar बनाने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आधार केंद्र में लगे स्क्रीन पर बच्चे से जुड़ी सभी जानकारियों को ठीक से चेक कर लें। अगर कहीं कोई गलती दिखाई दे तो उसे आधार केंद्र से तुरंत ठीक करवा लें। बच्चे का आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपको एक एकनॉलेजमेंट स्लिप दी जाएगी।

इस एकनॉलेजमेंट स्लिप को तब तक संभालकर रखना होगा, जब तक आपके घर पर बच्चे का आधार कार्ड बनकर न आ जाए। इस एकनॉलेजमेंट स्लिप में एप्लिकेशन नंबर होता है, जिससे जरिए आधार का स्टेटस ऑनलाइन पता लगाया जाता है। आधार कार्ड बनवाते समय जो आपने फोन नंबर दिया था उस पर आधार से जुड़ा नोटिफिकेशन भी आता रहेगा। कुछ दिनों बाद आपके घर पर डाक द्वारा बच्चे का आधार कार्ड भेज दिया जाएगा।

Baal Aadhaar Card Form

Other Trending Posts:

Spread the love

Leave a Comment